कहा, भाजपा का कार्यर्ताओं को बनाया जा रहा है टीएमसी गुण्डों द्धारा निशाना
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
केन्द्रीय राज्य मंत्री पर आज पश्चिम बंगाल में हुए जानलेवा हमले की जितनी भी निंदा की जाए कम है। अब समय आ गया है कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को आऐ दिन पश्चिम बंगाल में हो रही हत्याओं व हिंसा के विरोध में कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए। यह शब्द भाजपा जिला महामंत्री अजय कौशल सेठू ने कहे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनावी दंगल भले ही खत्म हो गया हो लेकिन चुनाव के नतीजों के बाद बंगाल के अलग-अलग क्षेत्रों में हिंसा हो रही है। जिसमे कई लोगों की जाने जा चुकी है। भाजपा का आरोप है कि उनके कार्यर्ताओं को टीएमसी के गुण्डों द्धारा निशाना बनाया जा रहा है। इसी के विरोध शहरी मंडल अध्यक्ष भाजपा नीरज साहनी बंटी के नेतृत्व में कोविड-19 की हिदायतों की पालना करते हुए माता रानी चौंक के नजदीक धरना प्रदर्शन किया गया। सेठू ने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव के नतीजों के बाद जो घटनाएं देखने और सुनने को मिली हैं वो बहुत ही हैरान करने वाली तथा चिंता में डालती हैं। उन्होंने बंगाल में जारी हिंसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि गुंडों को हिंसा और उत्पात के लिए ममता की मौन सहमति मिली हुई है। उनके कई नेता खुलेआम हिंसा के लिए अपने लोगों को भडक़ा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले भाषण देते हुए कहा था कि चुनाव समाप्त होने के बाद सीआरपी तो वापस चली जाएगी, उसके बाद का समय टीएमसी का होगा, हम भी देखेंगे। आज पूरा हिंदुस्तान और विश्व देख रहा है कि बंगाल में क्या हो रहा ह। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 2 मई को मतगणना के दिन नंदीग्राम, कोलकाता, आसनसोल, हुगली सहित कई इलाकों में भाजपा समर्थकों व कार्यकर्ताओ की दुकानें लूट ली गई। टीएमसी कार्यकर्ताओ द्धारा भाजपा कार्यकर्ताओ के घरो में आग लगाई गई। इतना ही नही महिलाओं को घरों से निकाल कर बालात्कार भी किया गया। जिसे भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं करेगी। इस मोके सुधीर महाजन, विक्की अरोड़ा, विजय सेठी, लवली आदि उपस्थित थे।

Previous articleਭਾਜਪਾ ਵੱਲੋਂ ਸਰਕਾਰੀ ਹਸਪਤਾਲ ਗੜ੍ਹਦੀਵਾਲਾ ਦਾ ਸਟਾਫ਼ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਸਨਮਾਨਿਤ
Next articleजिले होशियारपुर में 2.85 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोजें लगी