होशियारपुर,: पंजाब में विधानसभा चुनाव अब 14 फरवरी को नहीं बल्कि 20 फरवरी को होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने चुनाव आयोग के इस फैसला का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती मनाने श्रद्धालु हर वर्ष एक सप्ताह पहले वाराणसी के लिए जाते हैं और अगर मतदान 14 फरवरी 2022 को होता तो ज्यादातर श्रद्धालु मताधिकार से वंचित रह सकते थे।अरोड़ा ने कहा कि हम सभी की मांग थी कि चुनाव की तिथि बदली जाए तथा इस मांग को पूरा करते हुए चुनाव आयोग यह फैसला लिया है, जिसका हम स्वागत करते हैं।