मुकेरियां,7 दिसंबर(राजदार टाइम्स): मौजूदा सरकार दौरान क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों में फैले कथित भ्रष्टाचार एवं उच्च अधिकारियों की मनमानियों का मुद्दा उठा रहे मीडिया कर्मियों प्रति पुलिस प्रशासनिक अधियकारियो की लापरवाही वाले व्यवहार खिलाफ प्रैस क्लब मुकेरियां के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष मनजीत सिंह चिमा व महासचिव सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में विधायिका श्रीमती इन्दु वाला से भेंट कर मामला मुख्य मंत्री के ध्यान में लाने की मांग की। प्रैस क्लब के अध्यक्ष मनजीत सिंह चीमा ने विधायिका श्रीमती इन्दु वाला को बताया कि शहर के नगर कौंसिल अधिकारी, तहसील कार्यालय अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियो का रवैया मिडिया कर्मियों के प्रति सही नहीं है। किसी समस्या या नजायज कब्जो संबंधी पक्ष जानने के लिए अधिकारियो को किए जाने फोन या तो उठाये नहीं जाते जा फिर उसका उत्तर नहीं दिया जाता। नगर कौंसिल के उच्च अधिकारियो के साथ-साथ भंगाला चौंकी के इंचार्ज खुद को उच्चाधिकारियों से ऊपर समझते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपने शासन काल में मिडिया कर्मियों को अधिक सहूलतें प्रदान कर पत्रकार भाईचारे का हमेशा सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि स्व: विधायक रजनीश कुमार बब्बी ने कभी भी अपने दौरान में इस तरह की प्रशासनिक लापरवाही नहीं होने दी मगर वर्तमान समय में इसके विपरीत हो रहा है। प्रैस क्लब के सदस्यों ने विधायक से मांग करते हुए कहा कि उपरोक्त अधिकारियो के रवैये से संबंधित मामला मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियो के ध्यान में लाकर मिडिया कर्मियों से सहयोग किया जाए। विधायिका श्रीमती इन्दु वाला ने प्रैस क्लब को भरोसा दिलाया कि वह इस मामले को गंभीरता से लेंगी। इस समय सचिव प्रेम कुमार, कोषाध्यक्ष हरमनजीत सिंह सैनी, सचिन शर्मा, मनप्रीत सिह, बलवीर सिंह, गुरमीत सिंह, धर्म चंद, रजिंदर सैनी, जगजीत सिंह, मलकीत सिंह, डॉ.जगदीश सिंह आदि भी उपस्थित थे।