क्षेत्र की तलाशी दौरान हथियार भी हुए बरामद
अमृतसर,17 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब के अमृतसर में अटारी बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। बीएसएफ ने यह कार्रवाई बुधवार-गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे की।
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंटीली तार के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने वीरवार तडक़े दो घुसपैठियेो को मार गिराया। दोनों पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस पर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर उनको मार गिराया। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार दोनों घुसपैठिए युवक पाकिस्तान के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से एक एके-47 भी बरामद की गई है। यह सारा ऑपरेशन बॉर्डर ऑब्जर्विंग पोस्ट राजाताल पर चला है। यहां दो दिन पहले बीएसएफ के जवानों ने प्लास्टिक की पाइप और लोगों के पैरों के निशान देखे थे। बल को भारतीय क्षेत्र में सीमा पर लगी बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधि की आहट मिली। बुधवार देर रात करीब दो बजकर 20 मिनट पर राजाताल सीमा चौकी के निकट दोनों घुसपैठियों को मार गिराया गया। घटनास्थल की तलाशी के बाद एक राइफल, एक अन्य अद्र्धस्वचालित राइफल, एक पिस्तौल, 90 गोलियां, पांच मैगजीन और करीब 10 फुट की दो पीवीसी पाइप बरामद की गई। इन पाइप का इस्तेमाल सीमा पार से नशीले पदार्थों के पैकेट भेजने के लिए किया जाता है। घने कोहरे व कड़ाके की ठंड के बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ करवाने की साजिश रचनी शुरू कर दी है।

Previous articleआविनाश खन्ना ने किया हर्षविंद्र सिंह पठानियां द्वारा लिखित पुस्तक शक्ति शतकम का विमोचन
Next articleभाजपा देश में भाईचारे के टुकड़े कर रही है, जबकि कांग्रेस ने दुश्मन देश के टुकड़े किए : सुनील जाखड़