छात्रों ने प्राप्त किए 16 गोल्ड मैडल ऑफ़ डिस्टींक्शन, 15 गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस, दो जोनल सिल्वर मैडल तथा एक अंतर्राष्ट्रीय ब्राँज़ मैडल
दसूहा,(राजदार टाइम्स)
: कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल ने राज्य में ही नहीं बल्कि भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। एस.ओ.एफ की सोशल स्टडीज की परीक्षा में तीसरी कक्षा की अर्शदीप कौर बाजवा ने अंतर्राष्ट्रीय ब्राँज़ मैडल और गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टींक्शन प्राप्त किया। तीसरी कक्षा के सहजदीप सिंह, अथर्व मिन्हास तथा अलीशिया चीमा ने गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टींक्शन, हरकीरत सिंह, सुखराज सिंह व पवनीत कौर ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया। चौथी कक्षा की लभिका, प्रणवी स्वराज तथा सहजलीन कौर ने गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस और प्रीतकुंवर सिंह, दर्शी शर्मा, मेहर चौधरी, आरव मंडल, सहजरूप सिंह और एकांश ग्रोवर ने गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टींक्शन प्राप्त किया। पाँचवीं कक्षा के बिलावल सिंह ढिल्लों ने जोनल सिल्वर मैडल और गोल्ड मैडल ऑफडिस्टींक्शन प्राप्त किया। कक्षा पाँचवीं के हितांश गोयल और रणवीर सिंह ने भी गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टींक्शन प्राप्त किया और राघव राणा, कार्तिक शर्मा और सोहम गोमरा ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया।

कक्षा छठी की परनिका ठाकुर ने गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टींक्शन और मनरूप सिंह, नवरीत मल्होत्रा तथा अगमजोत कौर ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया। कक्षा सातवीं के प्रबंधनदीप सिंह ने गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टींक्शन, अभय राणा ने जोनल सिल्वर मैडल एवं गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टींक्शन और साहिब सिंह बराड़, पारूल पाठक और जतिन मेहता ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया। इस अवसर पर वासल ऐजूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, वाईस प्रेज़ीडेंट श्रीमती ईना वासल, सीईओ राघव वासल तथा प्रिंसीपल ओ.पी गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाये देते हुए उनकी कड़ी मेहनत की प्रशंसा की तथा उन्हें इसी प्रकार भविष्य में भी आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।

Previous articleCondà © Nast: Informing Daters With Compelling Material Across 20+ Mags Including Vanity Fair & Glamour
Next articleSavannah, Georgia: Romance is in the Air within this charming Southern city