दिल्ली,14दिसंबर(राजदार टाइम्स): सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही थी। उस समय भारतीय सशस्त्र बल हमारी सीमाओं की बहादुरी से रक्षा कर रहे थे। कोई वायरस हमारे सशस्त्र बलों को उनकी ड्यूटी करने से नहीं रोक सकता। हिमालय की सीमाओं पर अक्रामकता की स्थिति पर उन्होंने कहा कि हिमालय की हमारी सीमाओं पर बिना किसी उकसावे के अक्रामकता दिखाती है कि दुनिया कैसे बदल रही है। मौजूदा समझौतों को कैसे चुनौती दी जा रही है। वहीं लद्दाख में बल के साहस की उन्होंने सराहना की और कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सशस्त्र बलों की भारी तैनाती है और इन परीक्षा की घड़ियों में हमारी सेनाओं ने अनुकरणीय साहस दिखाया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने उनका (चीनी सेना) बेहद बहादुरी से सामना किया और उन्हें वापस जाने को मजबूर किया। सीमा पार आतंकवाद और पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम सीमापार आतंकवाद के शिकार रहे हैं, इस संकट से हम उस समय भी अकेले लड़ते रहे जब हमारा समर्थन करने वाला कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के देशों को यह समझ आ गया है कि हम इस बारे में सही थे कि पाकिस्तान आतंकवादियों का गढ़ बन रहा है|

Previous articleबिजली शार्ट सर्किट से पांच मंजिला मनियारी की दुकान में लगी आगमहाजन गिफ्ट सैंटर में करोड़ों का सामान जलकर स्वाहा
Next articleकेजरीवाल के उपवास को पाखंड बताने पर जावड़ेकर पर बरसे सिसोदिया