दिल्ली,(राजदार टाइम्स): कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। मुलाकात के बारे में जानकारी भी फैसल के ट्वीट से सामने आई है। फैसल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आखिरकार हमारे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पर गौरवांवित महसूस कर रहा हूँ। दिल्ली निवासी के रूप में मैं उनके वर्क व कुश्ल नेतृत्व कौशल का एक अग्रणी प्रशंसक हूँ। इस मुलाकात से राजनीतिक अटकलें तेज हो गईं हैं। गौर हो कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव पर आम आदमी पार्टी की नजर है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल गुजरात चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में केजरीवाल से फैसल पटेल की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि आम आदमी पार्टी गुजरात में एक विश्वसनीय चेहरे की तलाश में है।