केन्द्रीय मंत्री गडकरी के सामने रखा था मुद्दा, राज्य सरकार ने दी मंजूरी
पठानकोट,(बिट्टा काटल):
मकोड़ा पत्तन व कीड़ी पत्तन पुल का निर्माण कार्य शुरू न होने पर सांसद सनी देओल अब एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने पहुंचे। रावी नदी पर बनने वाले दो पुलों के लिए पंजाब सरकार ने प्रबंधकीय मंजूरी दे दी है। संभावना जताई जा रही है कि अब शीघ्र ही 190 करोड़ की लागत से प्रस्तावित मकोड़ा पत्तन व कीड़ी पत्तन पुल का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। इन पुलों के निर्माण में आयी रूकावट को लेकर गुरदासपुर के सांसद सनी देओल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री से मुलाकात की तथा हस्तक्षेप की मांग की। केंद्र के हस्तक्षेप के बाद पुलों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

जानकारी देते हुए सांसद सनी देओल ने बताया की मकोड़ा पत्तन पर पुल के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए तथा कीड़ी पत्तन पुल के निर्माण के लिए 90 करोड़ रुपए पास हुए थे। इन दोनों पुलों के निर्माण के कार्य जिला निवासियों के समक्ष आजादी के बाद से आ रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए किया जाना था, लेकिन राज्य सरकार के ढीले ढाल रवैए के कारण निर्माण शुरू नही हो सका। गौरतलब है कि गुरदासपुर जिले में दीनानगर विधानसभा हलके में रावी दरिया पार बसे लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिला प्रशासन द्वारा उक्त गांवों को जाने के लिए हर साल दरिया पर पैंटून पुल बनाया जाता है, जिसे बारिश के दिनों में हटा लिया जाता है। इसके बाद लोगों को अपने घरों में जाने के लिए किश्ती ही एक सहारा रह जाती है।

Previous articleसमियाल दंपति ने दिया एक लाख का चैक
Next articleबुधवार पटियाला में हुई हत्या मामले में पुलिस ने किया 2 गिरफ्तार