आम आदमी पार्टी है किसान और मजदूरों के हर आंदोलन में उनके साथ
होशियारपुर,27 नवंबर(राजदार टाइम्स): आम आदमी पार्टी की तरफ से आज जिलाध्यक्ष संदीप सैनी के नेतृत्व में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जो धक्के शाही आंदोलनकारियों किसानों के साथ की जा रही है। उसके विरोध स्वरूप शहर में एक रोष मार्च निकाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता साथियों ने बड़ी संख्या में भाग लेते हुए केंद्र सरकार और हरियाणा की खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष संदीप सैनी ने कहां कि भाजपा कि केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी ने पवित्र संविधान की कस्म खाकर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की थी मगर बड़ा दु:ख होता है कि वही मोदी आज उसी संविधान द्वारा आम जनता को अपने हकों की रखवाली और सोई हुई सरकारों को जगाने के लिए दिए गए अधिकारों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। जोकि सरासर भारतीय संविधान का अपमान है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस समय पूरे हिटलर शाही तौर-तरीकों के साथ केंद्र पर शासन कर रही है और आम जनता के अधिकारों को कुचलने का हर संभव प्रयास करते हुए चंद पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली के तौर पर काम कर रही है। जोकि किसी भी भारतवासी को किसी भी कीमत पर गवारा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आज देश की आम जनता केंद्र में भाजपा की सरकार बनाकर पछता रही है। जिस सरकार को आम जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ सत्ता पर बिठाया था। आज वही पार्टी और सरकार आम जनता के सपनों का हर तरफ से कत्ल करने पर लगी हुई है। संदीप सैनी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वह किसानों व मजदूरों के साथ हो रही धक्के शाही के विरोध में एकजुट होकर इस आंदोलन का साथ दें और पंजाब में भाजपा एवं उसके नेताओं का भी बड़े स्तर पर विरोध करें ताकि भाजपा एवं उसकी सरकार को यह पता चल जाए कि अब देश की आम जनता किसी भी कीमत पर इनकी लोक मारू नीतियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। अजय वर्मा एवं खुशी राम धीमान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ किसान आंदोलन के लिए संघर्षशील है और जब तक मोदी सरकार किसानों की मांगों को नहीं मान लेती तब तक यह आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा। 

Previous articleबीबी जागीर कौर फिर चुनी गई इशरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्षा
Next articleआप नेताओं ने लेफ्टिनेंट बने युवक अनहद बाजवा को किया सम्मानित