मिलन चीमा व सदस्यों ने किया ठाकुर हरदीप व संदीप का धन्यवाद


दसूहा,22 दिसंबर(राजदार टाइंम्स): दसूहा क्रिकेट एसोसिएशन सोसाइटी द्वारा निर्मित नए नेट ट्रेनिंग एरिया व क्रिकेट ग्राउंड लेवल का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अरुण कुमार मिक्की डोगरा ने पंचायत समिति स्टेडियम में किया। इस अवसर पर उपस्थित बीडीपीओ गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने स्टेडियम में डीसीए सोसाइटी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
उपाध्यक्ष मिलन सिंह चीमा ने बताया कि दसूहा में यह पहली अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रशिक्षण सुविधा बच्चों को दी जा रही है। जिसे दसूहा क्रिकेट एसोसिएशन सोसाइटी द्वारा प्रदान किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तथा कोच मोनिका बाजवा (बीपीइएड) द्वारा अंडर-14, 16 व 19 वर्ष के बच्चों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। क्रिकेट के लिए जिला स्तर के खिलाड़ी सहायक कोच अविनाश तेजी हैं। सोसायटी के सदस्यों ने प्रवासी भारतीय ठाकुर हरदीप सिंह (ऑस्ट्रेलिया) व संरक्षक, संस्थापक सदस्य अध्यक्ष ठाकुर संदीप सिंह का तहै दिल से धन्यवाद दिया। जोकि समय-समय पर सोसाइटी को वित्तीय सहायता प्रदान करते रहते हैं का संदेश भी पढ़ा गया।
इस अवसर पर फकीर सिंह सहोता, अध्यक्ष ईसीडी पंचायत समिति स्टेडियम में दसूहा क्रिकेट एसोसिएशन सोसाइटी द्वारा नये लगाऐ कैमरे, क्रिकेट ग्राउंड तथा नेट प्रशिक्षण क्षेत्र को विकसित करने के लिए क्लब सदस्यों का धन्यवाद किया। विधायक डोगरा ने सोसाइटी की चार वर्षो की खेल-कूद के लिए प्रशंसा के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सोसाईटी इसके लिए बधाई की पात्र है। जिसने पिछले लम्में समय से क्षेत्र में युवाओं को क्रिकेट के प्रति उत्साहित कर उन्हें प्रशिक्षण दे रही है। सोसायटी के सदस्य पूर्व बीएसएफ कमांडेंट सतनाम सिंह ठाकुर, श्रीमती राज रानी, सलाहकार रोहित अग्रवाल, महासचिव लखवीर सिंह, सदस्य मंजीत घुम्मन, मार्किट कमेटी के चेयरमैन नरिंदर कुमार टप्पू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमिंदर कुमार बिट्टू के अलावा भारी संख्या में खिलाड़ी व अन्य लोग भी उपस्थित थे। 

Previous articleभगवान श्री परशुराम जयंती पर छुट्टी के लिए ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर
Next articleदो अज्ञात महिलाओ ने किया गांव घोगरा से तीन वर्ष की बच्ची को अगवा