सिविल सर्जन व एसएमओ की जिम्मेदारी तय करके सख्त से सख्त कार्रवाई करे सेहत मंत्रालय : चन्द्रकान्त चड्ढा
कहा, पार्टी नेता सुखचैन भार्गव पर मुकदमा दर्ज करने के बाद अब लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर्स या अधिकारियों पर कार्रवाई को देरी क्यों
बठिंडा,27 नवंबर(राजदार टाइम्स ब्यूरो): शहर के सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक की लापरवाही के चलते थैलीसीमिया से पीडि़त बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव ब्लड चढ़ाने के मामले को लेकर संघर्ष कर रही शिव सेना हिंदुस्तान द्वारा जिला प्रशासन की ओर से सिविल अस्पताल में इस शर्मनाक कृत्य के खिलाफ़ आंदोलन कर रहे शिव सेना हिंदुस्तान के जिलाध्यक्ष सुखचैन भार्गव पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की कड़ी आलोचना की है। पार्टी के पंजाब प्रवक्ता एवं बठिंडा प्रभारी चन्द्रकान्त चड्ढा अपने एक दिवसीय के दौरे दौरान यहां पर स्थित एक निजी होटल पर पहुंचे। जहां पर पार्टी के पंजाब संगठन मंत्री सुशील जिंदल के अलावा अन्य शिव सैनिकों द्वारा उनका स्वागत किया। यहां पहुंचने से पूर्व चन्द्रकान्त चड्ढा व सुशील जिंदल डेरा सलाबतपुरा में डेरा प्रेमी मनोहर लाल की अंतिम अरदास में शामिल हुए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि बठिंडा में जिला स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक के कर्मचारियों सहित जिला सिविल सर्जन व एसएमओ की लापरवाही के चलते थैलीसीमिया से पीडि़त बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव ब्लड चढ़ा कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया गया है। इस शर्मनाक कृत्य की शिव सेना हिंदुस्तान सख्त शब्दों में निंदा करती है। कहा कि इससे बड़ी शर्म की क्या बात होगी कि इस शर्मनाक कृत्य के खिलाफ जनहित के लिए आवाज बुलंद करते हुए शिव सेना हिंदुस्तान के सुखचैन भार्गव पर तो जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया किन्तु आम लोगों की जिंदगी से खेलने वाले जिला स्वास्थअय विभाग के किसी भी अधिकारी के खिलाफ अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि जिला एवं पुलिस विभाग किन कारणों से लोगों की जान से खेलने वाले जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों या डॉक्टर्स पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे। वहीं उन्होंने बठिंडा के सिविल सर्जन, एसएमओ सहित अन्य डॉक्टर्स द्वारा अपनी लापरवाही से पल्ला झाडक़र ब्लड बैंक के कर्मचारियों को ट्रेनिंग न मिलने के बयानों पर बरसते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी किसकी है कि हर रोज किसी न किसी इमरजेंसी के हालात में खून उपलब्ध करवाने वाले ब्लड बैंक के कर्मचारियों की रूटीन चैकिंग हो। इससे साफ जाहिर होता है कि पूरे का पूरा सेहत विभाग भ्रष्ट सिस्टम की चपेट में आकर अपनी जिम्मेदारियो से भाग रहा है। जिसकी पार्टी सख्त आलोचना करती है। चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री, स्वास्थअय मंत्री व् जिलाधीश से मांग करते है कि बठिंडा में थैलीसीमिया बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के इस शर्मनाक कृत्य की घटना पर जल्द से जल्द जाँच कमेटी बनाकर जिम्मेदार सिविल सर्जन, एसएमओ सहित अन्य डॉक्टर्स के खिलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाए अन्यथा लोगों के हित मे शिव सेना हिंदुस्तान पंजाब भर में आंदोलन करने को मजबूर होगी।