दिल्ली,4 दिसंबर(राजदार टाइम्स): केन्द्र सरकार से कहा गया है कि नए कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए। यदि केन्द्र सरकार हमारी बात नही मानेगी तो 8 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा। यह बात पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) के महासचिव एचएस लखोवाल ने कही। उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर दिन शनिवार को पूरे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले जलाए जाएंगें। बताया कि हमने कल सरकार से कहा था कि, कृषि बिल वापस ले लें। पांच दिसंबर को पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी के पुतले जलाए जाएंगे। हमने आठ दिसंबर को भारत बंध बुलाया है।
अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि इसे सिर्फ पंजाब आंदोलन बोलना सरकार की साजिश है मगर आज किसानों ने दिखाया कि ये आंदोलन पूरे भारत में हो रहा है और आगे भी होगा। हमने फैसला लिया है कि अगर सरकार कल कोई संशोधन रखेगी तो हम संशोधन स्वीकार नहीं करेंगे। 

Previous articleएसजीपीसी देगी किसान आंदोलन में मृत्क किसानों के परिवारों को देगी एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता
Next articleपंजाब सरकार मनाएगी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व समारोह