कहा, सभी सरकारों ने झूठे वायदे कर लोगों से प्राप्त की वोट
नहीं किया किसानों की मुश्किलों का कोई समाधान

मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में गांव चक्क अल्ला बख्श से एक विशाल ट्रैक्टर रैली 17 जनवरी को किसान नेता, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन व अध्यक्ष कर्णी सेना पंजाब राणा नरोत्तम सिंह साबा, सतनाम सिंह चीमा, जसवंत सिंह रंधावा, इंदरजीत सिंह खालसा की अध्यक्षता में निकाली जाएगी। जानकारी देते हुए राणा नरोत्तम सिंह साबा ने बताया कि कोई भी सरकार किसानों का साथ नहीं दे रही और झूठे वायदे कर वोट बटोर कर लोगों से वायदा खिलाफी कर रही हैं। किसानों की किसी भी समास्या का कोई समाधान नहीं किया किसी भी सरकार ने। सरकारों ने ना तो किसानों के खाते में 15 लाख रुपए ही डाले हैं और ना ही किसानों के कर्ज माफ किए। उन्होंने कहा कि लगभग 90 प्रतिशत किसानों ने बैंकों में अपनी जमीन गिरवी रखी हुई है। खाद्य और दवाईयां इतनी महंगी है कि किसान को खेती में कोई भी फायदा नहीं हो रहा है। उल्टा किसान कर्जे के बोझ के नीचे दबे होने के कारण मजबूरन आत्म हत्या कर रहा है। साबा ने कहा कि किसानों की ऐसी ही समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के झंडे तले किसानों के हकों के लिए सरकारों के खिलाफ 17 जनवरी दिन रविवार को विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले किसान गांव चक्क अल्लाबख्श में एकत्रित होंगे और लगभग 5 सौ ट्रैक्टरों की रैली यहाँ से शुरू होकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों व कस्बो में से होती हुई कस्बा हाजीपुर में समाप्त होगी। उन्होंने किसानों को इस रैली में पहुंचने की अपील की।

Previous articleपंजाब में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को ले कर भाजपा की रैली 19 जनवरी को
Next articleमॉडर्न ग्रुप ऑफ कॉलेज में मनाया गया लोहड़ी व मक्रसंक्रांति का त्यौहार