कहा, पहुँची है समस्त वाल्मीकि भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस
अमृतसर,20 नवंबर(राजदार टाइम्स): दीपावली की रात स्थानीय मोहल्ला हाथी गेट के भगवान वाल्मीकि मन्दिर पर शरारती तत्वों द्वारा किए गए हमले के विरोध में भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना (रजि:) पंजाब एवं प्रदेश व शहर की प्रमुख वाल्मीकि एवं रविदासी संगठनों के द्वारा एडीसीपी हरजीत सिंह धालीवाल को पुलिस कमिश्नर अमृतसर सुखचैन सिंह गिल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष वकील अजय कुमार, भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष सरवन गिल, श्री गुरु रविदास सेना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष दिलबर सिंह, भगवान वाल्मीकि केन्द्रीय मन्दिर अमृतसर के अध्यक्ष योगराज मल्होत्रा एवं अन्य कई संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बातचीत करते हुए सभी संगठनों के पदाधिकारीयों ने एक सयुक्त ब्यान में कहा कि दीपावली वाली रात को अमृतसर के मोहल्ला हाथी गेट के भगवान वाल्मीकि मन्दिर पर शरारती तत्वों की भीड़ द्वारा ईंट, पत्थरों और कांच की बोतलों से हमला कर दिया गया था। इन शरारती तत्वों द्वारा महान ग्रंथ श्री रामायण जी को भी जलाने की कोशिश भी की गई थी। उन्होंने कहा कि भीड़ में शामिल लोगों द्वारा गोली भी चलाई गई थी और पूरे समाज एवं महिलाओं के प्रति भी जाती सूचक और गंदी गालियां भी दी गई थी। परंतु इस सारी घटना के संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा केवल छह लोगों पर ही केस दर्ज किया गया था और उनमें से केवल एक व्यक्ति को ही अभी तक गिरफ्तार किया गया है। वकील अजय कुमार ने कहा कि इस घटना के कारण विश्व भर में रहने वाले समस्त वाल्मीकि भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है और पूरे समाज में गुस्से एवं रोष की लहर फैल चुकी है। आज इस ज्ञापन के माध्यम से पुलिस प्रशासन से मांग की गई है कि घटना के संबंध में बनती सभी कानूनी धाराओं को पहले से ही दर्ज किए गए केस में जोड़ा जाए और सारे के सारे दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त वाल्मीकि समाज अपने गुरुदेव भगवान वाल्मीकि जी, उनके पावन मन्दिर और उनके महान ग्रंथ रामायण का अपमान हरगिज भी बर्दाश्त नहीं करेगा। परंतु अगर अब भी पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वाल्मीकि समाज अपने धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की ही होगी। इस अवसर पर राज कुमार सहोता, सरवन सभ्रवाल, वकील राजन थापर, लक्की वैद, सतनाम सिंह, डॉ.दिनेश कुमार, राकेश कुमार, सुखदेव सिंह इत्यादि भी मुख्य तौर पर शामिल हुए।

Previous articleछठ पूजा के दौरान कब होगा सूर्योदय और सूर्यास्त यूपी, बिहार सहित अन्य राज्यों में
Next articleकिसानों ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों और बिजली एक्ट के खिलाफ 26-27 को दिल्ली चलो का किया आह्वान