लिए अहम निर्णय, की विशेषज्ञों के साथ महत्वपूर्ण बैठक
दिल्ली,(राजदार टाइम्स):
देश में अभी कोरोना से लड़ते हुए संभल भी नहीं पा रहा है कि एक अन्य बिमारी ने सरकारों की चिन्ताएं बढ़ा दी हैं। दिल्ली में ब्लैक फंगस के रोगियों की संख्या में लगातार बढौतरी हो रही है। इलाज दौरान कुछ रोगी ठीक होने के भी समाचार मिल रहे हैं तो कुछ की मृत्यु भी हो जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ब्लैक फंगस बीमारी के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने कहा कि हमें इस बीमारी को बढऩे से भी रोकना है और जिनको ये बीमारी हो रही है, उन्हें जल्द से जल्द बेहतर इलाज देना है। इस बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिए बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए गए।
उधर डाक्टरों के मुताबिक, ब्लैक फंगस ज्यादातर उन्हीं मरीजों में देखने को मिला है जोकि पहले से ही किसी बीमारी से पीडि़त हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, डायबिटीज, सिर दर्द, बुखार, आंखों में दर्द, नाक बंद इत्यादि इसके प्रमुख लक्षण हैं।

Previous articleकोविड टीकाकरण: विधायक डॉ.राज कुमार ने गांव नवां जट्टपुर की पंचायत को किया सम्मानित
Next articleसेना ने दिया 48 घंटे के भीतर नागरिक प्रशासन पठानकोट को कोविड-19 लेशन सेंटर स्थापित कर