जिन लोगों ने दशकों तक देश में राज किया उन्होंने मान लिया दिसपुर को दिल्ली से दूर : नरेंद्र मोदी
दिल्ली,(राजदार टाइम्स):
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने असम दौरे दौरान दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाए देश को समर्पित की और कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने इंजीनियरिंग कॉलेजों का शिलान्यास व उद्घाटन किया। साथ ही इंडियन ऑयल की बोंगाईगांव रिफाइनरी की एक इकाई, डिब्रूगढ़ के मधुबन में ऑयल इंडिया लिमिटेड के सेकंडरी टैंक फार्म और तिनसुकिया के हेबड़ा गांव में एक गैस कंप्रेशर स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया और सुआलकुची इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला रखी। एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन सारे प्रोजेक्ट्स से असम और नार्थ ईस्ट में लोगों का जीवन आसान होगा और नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकरा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है। जिन लोगों ने दशकों तक देश में राज किया उन्होंने दिसपुर को दिल्ली से दूर मान लिया। इस सोच की वजह से असम का बहुत नुकसान हुआ, लेकिन अब दिल्ली दूर नहीं है, दिल्ली आपके दरवाजे पर खड़ी है। आज पूरी दुनिया भारत के इंजीनियर्स का लोहा मान रही है। असम के युवाओं में तो अद्भुत क्षमता है। इस क्षमता को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार जी जान से जुटी है। असम सरकार के प्रयासों के कारण ही आज यहां 20 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज हो चुके हैं।

Previous articleबागपत जिले मेें स्थित है प्राचीन प्रसिद्ध सर्प देवता का मन्दिर
Next articleमॉडर्न ग्रुप ऑफ कॉलेज पंडोरी भगत में दीक्षांत समारोह शुक्रवार 26 फरवरी को