बागपत,(विवेक जैन/राजदार टाइम्स): प्रमुख समाज सेवी एवं रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रियंका वशिष्ट के पिता डीडी शर्मा गुरुवार को बालैनी स्थित परशुराम खेड़ा पहुंचे और उन्होंने यहां पर मन्दिर निर्माण के लिए मंदिर के पुजारी मुनि देव महाराज को 21 हजार रुपये की राशि का चैक भेंट किया। साथ ही उन्होंने भविष्य में भी मन्दिर निर्माण में सहयोग करने का आश्वासन दिया। बालैनी में परशुराम खेड़ा के नाम से भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस मन्दिर को पर्यटन स्थल में भी लिया गया है और मन्दिर के निर्माण के लिए बागपत विधायक योगेश धामा के प्रयासों से 50 लाख रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की गई है। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने भी इस मंदिर के निर्माण के लिए 81 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कराई थी। डीडी शर्मा द्वारा कराये गये सहयोग के लिये मन्दिर के कार्यकर्ताओं ने उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बागपत के प्रमुख समाज सेवी राजपाल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Previous articleमुख्यमंत्री ने पंजाब को बनाया अपराधियों का शरण स्थल : अविनाश राय खन्ना
Next articleगुरप्रीत कुरूक्षेत्र की पुस्तक राजगीर से राजभवन का विमोचन महामहिम राज्यपाल हरियाणा ने किया