केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सप्ताह में एक बार चलाने पर जताई सहमति
दिल्ली,(राजदार टाइम्स):
एयर इंडिया ने कुछ समय पहले अमृतसर-नांदेड़ फ्लाइट बंद कर दी गई थी। जिसका पंजाब में इसका विरोध हो रहा था। सांसद गुरजीत औजला ने इसके बाद लगातार केंद्र को पत्र लिखकर फ्लाइट दोबारा शुरू करने की मांग उठाई थी। लगभग एक माह बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब फ्लाइट को लेकर आ गया है। जानकारी अनुसार केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने फ्लाइट नवंबर माह के अंत तक शुरू करने पर सहमति जताई है। लेकिन यह फ्लाइट सप्ताह में एक बार ही उड़ान भरेगी। एयर इंडिया सप्ताह में कौन से दिन निर्धारित करेगी, यह अभी पक्का नहीं हुआ है। सांसद औजला ने केंद्रीय मंत्री के जवाब के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नांदेड़ से अमृतसर या अमृतसर से नांदेड़ यात्रा पर श्रद्धालु तीन दिन के लिए रुकते हैं। ऐसे में सप्ताह में इस फ्लाइट को तीन बार चलाए जाने की जरूरत है। फ्लाइट शुरू होने के बाद वह दोबारा इसे सप्ताह में तीन दिन उड़ाए जाने की मांग करेंगे। गौर हो कि एसजीपीसी तथा मुख्यमंत्री ने भी की थी मांग कि उक्त फ्लाइट को तुरंत शुरू किया जाए। सिख धर्म के 5 तख्तों में पटना साहिब और नांदेड़ साहिब भी हैं। लेकिन अमृतसर को दोनों तख्तों से जोडऩे वाली फ्लाइट को एयर इंडिया ने बंद कर दिया। जिसके बाद एसजीपीसी की अध्यक्षा बीबी जागीर कौर तथा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी एयर इंडिया के इस कदम पर ऐतराज जताया था और इसे दोबारा शुरू करने की मांग उठाई थी।

Previous articleमोबाइल वैन, मूट कोर्ट, ड्राइंग व पेटिंग प्रतियोगिता के अलावा अलग अलग गांवों में जाकर लोगों को नि:शुल्क कानूनी सेवाओं के बारे में किया गया जागरुक: अपराजिता जोशी
Next articleजिला चुनाव अधिकारी ने पुलिस विभाग को इलेक्शन सैल स्थापित करने के दिए निर्देश