शुक्रवार को सामने आए राजधानी में 3583 संक्रमित
दिल्ली,(राजदार टाइम्स):
दिल्ली में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने 3582 लोगों के संक्रमण की पुष्टि की है। कुछ दिनों से राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना की यह चौथी लहर है। उनकी सरकार हर संभव उपाय कर रहे हैं, लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी की जो लहर चल रही है, वह पिछली लहरों की तरह गंभीर नहीं है। इसलिए दिल्ली में किसी भी तरह के कोई लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। वह लोग स्थिति की समीक्षा करेंगे। यह देश में कोरोना की दूसरी लहर है, लेकिन दिल्ली के लिए चौथी लहर है। कोरोना पर काबू पाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने आज एक आपात बैठक बुलाई थी। इसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तथा विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में राजधानी में बढ़ते कोरोना केस की रोकथाम के लिए एक्शन प्लान, वैक्सीनेशन की मौजूदा स्थिति, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों के बेड़ प्रबंधन और सिरो सर्वे के साथ वर्तमान में कोरोना मामलों की समीक्षा की गई।

Previous articleअमित शाह ने फिर कहा भाजपा जीतेगी दो सौ से अधिक सीट
Next articleभारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में पथराव, टूटे कार के शीशे