सभी ट्रैक्टर परेड में होंगे शामिल, सौ किमी के दायरे में होगी परेड
दिल्ली,(राजदार टाइम्स):
गणतंत्र दिवस पर किसानों की तरफ से प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड को लेकर पुलिस व किसानों के बीच सहमति बन गई है। किसान बाहरी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करेंगे। दिल्ली में पांच अलग-अलग रूटों पर परेड होगी। सिंघु, गाजीपुर, टीकरी, पलवल व शाहजहांपुर बॉर्डर से किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने घोषणा की कि किसानों की तरफ से निकाली जाने वाली ट्रैक्टर परेड ऐतिहासिक होगी। दिल्ली पहुंचने वाले सभी ट्रैक्टरों को परेड में शामिल किया जाएगा। पुलिस ने भी माना कि किसानों की परेड का रूट तकरीबन फाइनल हो गया है। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगेन्द्र यादव ने कहा कि सभी ट्रैक्टर दिल्ली में प्रवेश करेंगे। किसान जितने भी ट्रैक्टर अलग-अलग शहरों से लेकर पहुंच रहे हैं, सभी को परेड में शामिल होने दिया जाएगा। यह मार्च पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा। फिलहाल सिंघु, गाजीपुर, टीकरी, पलवल और शाहजहांपुर बॉर्डर से ट्रैक्टरों के प्रवेश के लिए पांच अलग-अलग रूट दिए गए हैं।

Previous articleगणतंत्र दिवस संबंधी की गई बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर चैकिंग
Next articleलालू यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया, एम्स में होगा इलाज