कहा, मार्च अप्रैल तक भारत में आएगी वैक्सीन
दिल्ली, 30 नवंबर(राजदार टाइम्स): देश में वर्ष 2021 की जुलाई-अगस्त तक लगभग 25 से 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की योजना है। केन्द्र सरकार इस हिसाब से तैयारियां कर रही हैं। यह शब्द केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्ष वर्धन ने कही। उन्होंने कहा कि अगामी वर्ष के शुरू होने के बाद संभावना है कि शुरुआती 3 से 4 महीने में केन्द्र सरकार देश के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करा पाएंगी। गत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन को विकसित और उसका विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की है। उन्होंने कंपनियों को सुझाव दिया कि वे लोगों को टीके के प्रभावी होने समेत इससे जुड़े अन्य मामलों को सरल भाषा में बताने का प्रयास करें। इससे पहले नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे की यात्रा भी की थी। उन्होंने इन शहरों में कोरोना वायरस टीके के विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की समीक्षा की थी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 38,772 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढक़र 94 लाख 31 हजार 691 हो गए हैं। वहीं 443 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढक़र 1 लाख 37 हजार 139 हो गई है।

Previous articleहरजिंदर धामी एसजीपीसी के ऑनरेरी मुख्य सचिव की नियुक्ति
Next articleभंडारा एवं श्रद्धांजलि समारोह वीरवार तीन दिसंबर को गांव मीरपुर में