जिला प्रशासन इस संकट में जनपद वासियों के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ा है, घबरायें नहीं : डॉ.राज कमल यादव
कहा, ऑक्सीजन, रेमिडेसिविर इंजेक्शनों, दवाईयों, बिस्तरो, डॉक्टरों, स्टॉफ आदि की है पर्याप्त व्यवस्था
बागपत,(विवेक जैन/राजदार टाइम्स):
जिलाधिकारी डॉ.राज कमल यादव ने कोरोना से बचाव के लिये लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने ग्राम पंचायत सचिव से मिल कर सेनेटाईजेशन के छिडक़ाव का कार्य प्रतिदिन करें। अपने गॉव की हर गली, हर घर, हर वह उठने-बैठने का स्थान, जहॉं पर लोग आते-जाते है, सभी जगह सेनेटाईजेशन करवायें। यदि कोई व्यक्ति बुखार, सूखी खाँसी से पीडि़त है तो वह तुरंत ऐहतियात के तौर पर कोरोना का टेस्ट जरूर करवाये और डॉक्टरों द्वारा दी गयी सलाह के अनुसार स्वयं को आईसोलेट करें। कोरोना के जैसे लक्षण दिखायी देने पर मेडिसिन किट की दवाइयां ले। ये मेडिसिन किट आशा, एएनएम, निगरानी समिति, अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सालय, आयुर्वेद, होम्योपैथ चिकित्सालय, गेहूँ क्रय केन्द्र, डायल 112 की गाडिय़ों, ब्लॉक एवं तहसील मुख्यालयों व सहकारी समितियों से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है। दवाईयॉ कैसे लेनी है, इसको पहले अच्छी तरह से समझ ले उसी के अनुसार दवाईयॉ ले। किसी को दो-तीन दिनों से ज्यादा बुखार है और खाँसी नहीं जा रही है तो बिना समय गंवायें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर उपचार करायें। उपचार और आक्सीजन की नि:शुल्क व्यवस्था जनपद के 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध है। सीएचसी सरूरपुर में 75, सीएचसी खेकड़ा में 75 और डौला में 250 बैड़ का आइसोलेशन सेन्टर बनाया गया है। बागपत में पर्याप्त ऑक्सीजन, पर्याप्त रेमिडेसिविर इंजेक्शन, पर्याप्त बेड़, पर्याप्त डॉक्टर और स्टॉफ उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने, साबुन से हाथ धोने, दो गज की दूरी और कोरोना वैक्सीन लगवाने जैसी बातों को स्वयं भी अनुपालन करने और अपने सम्पर्क में आने वालों से अनुपालन कराने की अपील की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कोरोना की इस लड़ाई को हम सब मिलकर जरूर जीतेंगें।

Previous articleजिले के गांवों में कोविड टीकाकरण को लेकर जागरुकता बढ़ी
Next articleप्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर बने किसानों के संकटमोचन : अविनाश राय खन्ना