दिल्ली,(राजदार टाइम्स): सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय सडक़ परिवहन और राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले पुराने वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी हैं। औपचारिक रूप से अधिसूचित होने से पहले प्रस्ताव अब राज्यों के परामर्श के लिए जाएगा। सडक़ परिवहन और राज मार्ग मंत्रालय का कहना है कि 8 साल से अधिक पुराने परिवहन वाहनों को फिटनेस प्रमाणपत्र के नवीनीकरण के समय रोड टैक्स की दर 10 फीसद से 25 फीसद ग्रीन टैक्स लगाया जा सकता है।

Previous articleदशमेश पब्लिक सीनियर सेकेंडऱी स्कूल में रखा श्री आखंड़ साहिब जी का पाठ
Next articleगणतंत्र दिवस 26 जनवरी की जगह किसी और दिन होनी चाहिए थी ट्रैक्टर रैली कहा कृषि मंत्री तोमर ने