मुकेरियां,12 दिसंबर (राजदार टाइम्स): गांव डालोवाल जिसको माईक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था, में आज जिलाधीश के दिशानिर्देशों अनुसार एवं एसएमओ डॉ.हरजीत सिंह बूढ़ाबढ़ के नेतृत्व में स्वस्थ्य टीम ने दूसरी बार गांव निवासियो के कोरोना टैस्ट के लिए कैम्प का आयोजन किया। जानकरी देते हुए डॉ.हिमंत शर्मा, हैल्थ सुपरवाईजर राजदीप सिंह एवं फार्मासिस्ट सतिंदर सिंह ने बताया कि मौके पर ही 55 लोगो के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने गांव निवासियो से अपील की कि पंजाब सरकार एवं स्वस्थ्य विभाग की और से जारी निर्देशों की पलना करते हुए घर से निकलते समय मास्क लगाए तथा अपने हाथो को बार-बार साबुन के साथ धोए। गांव के सरपंच दिलबाग सिंह एवं पूर्व सरपंच जसपाल सिंह ने आई हुयी स्वस्थ्य टीम का धन्यवाद किया। इस समय डॉ.हिमंत शर्मा, राजदीप सिंह, सुषमा, कमलदीप, सतिंदर सिंह, विजय, रीटा, जगीर सिंह तथा आशावर्कर उपस्थित थे।

Previous articleप्लास्टिक की थैली का करें बहिष्कार: दिव्यांशु भोला
Next articleखेले हमारे स्वस्थ्य शरीर के भोजन पानी की तरह ही आवश्यक : प्रो.जीएस मुल्तानी