दिल्ली,17 नवंबर(राजदार टाइम्स ब्यूरो): दिल्ली में कोरोना के खिलाफ जंग में सख्ती बरतने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि दिल्ली सरकार ने एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है जिसमें छोटे स्तर पर लॉकडाउन की इजाजत मांगी गई है। यदि केंद्र ने इजाजत दी तो ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा क िकुछ बाजारों में दिवाली के समय काफी लापरवाही देखने को मिली। मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही बरती जा रही है जिसका नुकसान हो सकता है। केजरीवाल ने कहा कि शादियों में मेहमानों की संख्या 200 तक रखने की छूट दी गई थी लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे 50 तक सीमित रखने का प्रस्ताव एलजी को भेजा गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार का शुक्रगुजार हूं, जिसने दिल्लीवालों की मदद के लिए तुरंत 750 आईसीयू बेड की व्यवस्था की। सभी सरकारों और एजेंसियों ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक लोग सावधानी न बरतें, मेरी अपील है कि मास्क पहनें। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार का शुक्रगुजार हूं, जिसने दिल्लीवालों की मदद के लिए तुरंत 750 आईसीयू बेड की व्यवस्था की, सभी सरकारों और एजेंसियों ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक लोग सावधानी न बरतें, मेरी अपील है कि मास्क पहनें। केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह हर राज्य सरकारें और केंद्र मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं, उससे हम जरूर इस पर जीत पाएंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को काफी कम 3,797 नए मामले दर्ज हुए। अब यहां कुल मामलों की संख्या 4,89,202 हो गई है। दिल्ली में मामलों की कम संख्या राहत की बात है क्योंकि इससे पहले यहां रोज 8,500 से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे थे। दिवाली के जश्न के बाद दिल्ली में 29,821 परीक्षण किए गए थे।

Previous articleਕੰਢੀ ਇਲਾਕੇ ਦੀ ਸਾਰ ਕਿਸੇ ਨੇ ਨਹੀਂ ਲਈ : ਐਡਵੋਕੇਟ ਘੁੰਮਣ, ਪਿੰਡ ਨੋਰੰਗਪੁਰ ਵਿਖੇ ਆਪ ਦੀ ਹੋਈ ਮੀਟਿੰਗ
Next articleजालंधर पुलिस ने बरामद की 11.25 लाख की ड्रग मनी, कार में नशीले पदार्थ ले जा रहे चार तस्कर गिरफ्तार