इंडियन रैडक्रास सोसायटी के राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन ने दी सेवा कार्यों की जानकारी
दिल्ली/होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): इंडियन रैडख्रास सोसायटी के नैश्नल वाईस चेयरमैन व पंजाब के पूर्व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल.मंडाविया से भेंट कर रैडक्रास सोसायटी के नैश्नल वाईस चेयरमैन का दायित्व निभाते हुए उनके द्वारा कोरोना आपदा के दौरान जनहित में किए गए कार्यों की चर्चा की। खन्ना ने स्वास्थ्य मंत्री को अपनी रचित पुस्तकें दि इनिशिएटिव्स तथा माई एक्सपीरिएंसिज ड्यूरिंग कोविड-19 भेंट कीं। खन्ना ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ रैडकरास सोसायटी में नैश्नल वाईस चेयरमैन रहते हुए अपना 6 वर्षों का अनुभव सांझा किया तथा इस दौरान किए गए जनहित के कार्यों की भी जानकारी दी। खन्ना ने बताया कि कोरोना आपदा में उनके द्वारा समय समय पर कोरोना से बचाव संबंधी लोगों को जागरूक किया गया, जरूरतमंदों को कोरोना से बचाव की राहत सामग्री वितरित की गई तथा समाज से समृद्द लोगों को भी कोरोना आपदा में अपनी समर्थता के अनुसार जरूरतमंद लोगों को राशन तथा राहत सामग्री देने के लिए प्रेरित किया। खन्ना ने मंत्री को बताया कि कोरोना आपदा में उनके द्वारा एक अभियान चलाकर उन कोरोना योद्घाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोना आपदा में निर्विघ्न सेवाएं निभाईं तथा लोगों की मदद की। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल.मंडाविया ने खन्ना द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा उन्हें अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। खन्ना ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को इंडियन रैडक्रास सोसायटी की तरफ से मास्क व हाईजीन किट भी भेंट की।