इस पर करेंगे चर्चा किसान संगठन
दिल्ली,9 दिसंबर(राजदार टाइम्स): केन्द्र की नरेन्द्र मोदी नीत सरकार ने कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों को एक मसौदा प्रस्ताव भेजा हुआ है। जानकारी देते हुए किसान नेता मंजीत सिंह ने बताया कि अब किसान केन्द्र द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव पर किसान नेताओं की सिंघु बॉर्डर पर बैठक चल रही है। सरकार के प्रस्ताव पर किसान सहमत हैं या नहीं और ये आंदोलन अब कितना लंबा चलेगा इन सब को लेकर स्पष्टता तभी आएगी जब किसान नेता बैठक के बाद पत्रकारों से वर्ता करेंगे। सूत्रोंं से जानकारी मिल रही है कि सरकार ने इस बिल में किसानों की कई मांगों को मागों को मानने को तैयार है। सरकार अलग से एमएसपी कानून ला सकती है। इसके साथ ही एपीएमसी मंडी एक्ट में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।

Previous articleमैं होता तो कानून वापस लेने में एक मिनट न लगाता कहा कैप्टन अमरेन्द्र ने
Next articleपंजाब सरकार गन्ने की काश्त, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग को देगी बढ़ावा : डिप्टी कमिश्नर