दिल्ली,24 नवंबर(राजदार टाइम्स): केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिलों के विरोध में किसानों द्वारा जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सरकार ने एक बार फिर से पहल की है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सात किसान संगठनों की अगामी 3 दिसंबर को अगले चरण की बैठक के लिए आमंत्रित किया है। याद हो कि पहली बैठक गत 3 नवंबर को कृषि मंत्री व केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पंजाब के किसानों के साथ बैठक की थी। उस समय बैठक से पहले पीयूष गोयल ने कहा था कि वह किसानों से खुले दिल से बात करेंगे और उनकी शंकाओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। हालांकि बैठक में किसान संगठनों के साथ बैठक असफल रही थी।
गौर हो कि पंजाब के किसान संगठनों ने सितंबर से केंद्र सरकार द्वारा पारित कानूनों के खिलाफ रेल रोको विरोध प्रदर्शन शुरू किया हुआ है। पंजाब में विरोध प्रदर्शनों के बीच रेल मंत्रालय ने माल रेलवे सेवाओं को निलंबित कर दिया था, मगर अब एक बार फिर से 23 नवबंर सोमवार से लगभग 61 दिनों बाद पंजाब में रेल सेवाएं शुरू हो सकी।