पुलिस ने किया गिरफ्तार, बुराड़ी ग्राउंड ले जाकर किया सभी को रिहा
दिल्ली,27 नवंबर(राजदार टाइम्स ब्यूरो): देश के सबसे अधिक सुरक्षा वाले क्षेत्र प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी पंजाब के 9 विधायको को अचानक रोष प्रदर्शन को देख पुलिस में भगदड़ मच गई। जिसके फल स्वरूप आप पंजाब के 9 विधायको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह विधायक केंद्र सरकार की तरफ से कृषि सुधार कानूनों को वापस करवाने की मांग को लेकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी निवास के पास प्रदर्शन करने पहुंचे थे। भारी संख्या में तैनात पुलिस को हाथों में तख्तियां लेकर मोदी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे इन विधायकों में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, पंजाब मामलों के प्रभारी व दिल्ली के तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह, किसान विंग पंजाब के अध्यक्ष व विधायक कुलतार सिंह संधवां, पार्टी के एक मात्र हिन्दू विधायक अमन अरोड़ा, प्रो.बलजिन्दर कौर, मीत हेयर, कुलवंत सिंह पंडोरी, मनजीत सिंह बिलासपुर तथा गढ़शंकर से विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी शामिल थे। पुलिस सभी विधायकों को हिरासत में लेकर पहले चाणक्य पुरी पुलिस थाने ले गई। यहां से उन्हें हरी नगर पुलिस थाने में ले जाया गया। उपरांत बुराड़ी ग्राउंड में ले जाकर सभी को रिहा कर दिया गया। इन नेताओं ने कहा कि कृषि को लेकर लाए गए काले कानूनों के विरुद्ध महीनों से शांतमय आंदोलन कर रहे पंजाब और देश के किसानों को अनदेखा और अनसुना कर रही केंद्र की गूंगी-बहरी केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को जगाने के लिए वह प्रधानमंत्री के गृह स्थान पर पहुंचे और किसानों की आवाज प्रधानमंत्री के कानों तक पहुंचाने के लिए जोरदार नारेबाजी की।

Previous articleमामला थैलीसीमिया से पीडि़त बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव ब्लड चढ़ाने का
Next articleनगर परिषद चुनावों में जीतेगी भाजपा : कुन्दन लाल