गत 21 अप्रैल को पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव, ठीक होने के बाद बिगड़ा स्वास्थ्य
हरिद्वार/दिल्ली,(राजदार टाइम्स):
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक को कोरोना ठीक होने के बाद स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के कारण एम्स में भर्ती कराना पड़ा है। निशंक का स्वास्थ्य अचानक बिगडऩे के बाद मंगलवार सुबह उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निशंक अप्रैल महीने के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। डॉक्टरों ने फिलहाल निशंक का उपचार शुरू कर दिया है। एम्स के अधिकारी ने निशंक को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि डॉ.निशंक की जांच की जा रही है फिलहाल स्वास्थ्य को लेकर कोई गंभीर प्रश्न सामने नहीं आए हैं। याद रहे कि 21 अप्रैल को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया था।

Previous articleयुवाओं को खेलो के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए गावों में युवाओं को किया जाएगा प्रेरित : संजीव मिन्हास
Next articleकैप्टन अमरेन्द्र को पंजाब के लोगों की नहीं बल्कि अपनी कुर्सी की चिंता : संजय रंजन