देश व धर्म के रक्षार्थ युवा आए आगे कहा नरेश पंडित ने
कपूरथला,(राजेश तलवाड़, राजदार टाइम्स): विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रदेव शर्मा ने कहा कि देश व धर्म की रक्षा तथा भारत के विश्व गुरु के खोए हुए पुरातन गौरव की पुन: प्रतिष्ठा के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। बजरंग दल की बैठक को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि यूं तो बजरंग दल सेवाएं सुरक्षा व संस्कार का नारा लेकर विगत 36 वर्षो से अनवरत इस कार्य में लगा ही है, किंतु वर्तमान परिस्थितियों में प्रत्येक युवक को देश और धर्म की रक्षार्थ कंधे से कंधा मिला कर बजरंग दल के नेतृत्व में आगे आना चाहिए। देश को एकता के सूत्र में बांधकर ही सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। मातृ भूमि की सुरक्षा का जिम्मा सीमा पर तैनात देश के जवानों का ही नहीं है, हम भी इस भूमि के लाल हैं। हमें भी देश की रक्षा के लिए सदैव संघर्षशील रहना चाहिए। उन्होंने अपने ओजस्वी लहजे में चेताया कि देश को नुकसान पहुंचाने वाले भले ही कोई भी हों। उन्हें उनके मनसूबों में कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। विहिप नेता ने देश के युवाओं को सदेंश दिया कि अनगर्ल कार्यों में जीवन नष्ट करने की बजाय देश के हितार्थ आगे आएं। विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के अध्यक्ष नरेश पंडित ने कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा हेतु विहिप बजरंग दल सदैव तत्पर रहता है। यह संगठन धर्म के आधार पर कार्य करता है और हिन्दुओं की रक्षा के लिए लोग सदैव अग्रसर रहते हैं। देश में हिन्दुओं का अस्तित्व कायम रखने के लिए बजरंग दल और विहिप का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि किसी भी परिस्थिति में बजरंग दल के लोग सदैव हिन्दुओं की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं। आगे भी हिन्दुओं की आस्था और अखंडता को बनाए रखने के लिए क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य करते रहेंगे। नरेश पंडित ने कहा कि हमारी मातृ भूमि हमारे देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि मन, कर्म एवं वचन से राष्ट्रहित के कार्य करें। आधुनिकता की दौड़ में हम सब अपने दायित्वों का पालन सही तरीके से करने से भूल जाते हैं। राष्ट्र के जो भी संसाधन हैं, चाहे प्रकृतिक हो अथवा कृत्रिम सभी का उचित ध्यान रखें। हम कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे इन संसाधनों का दुरुपयोग हो। बैठक में संजय शर्मा, रणवीर पूरी, तरुण कटारिया, राज कुमार अरोड़ा, राजू सूद, आनंद भी उपस्थित थे।
यादव,दीपक मरवाहा,मंगत राम भोला,राकेश वर्मा,बावा पंडित,संदीप अग्रवाल,दिव्यांशु भोला,राहुल वर्मा,नारायण दास आदि उपस्थित थे

Previous articleशिक्षक सदैव समाज को शिक्षित करने के करते हैं प्रयास : अविनाश राय खन्ना
Next articleनौजवान देश की पूंजी, राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आएं : दिव्यांशु भोला