इसे देखा जा रहा है, आगामी विधान सभा चुनावों के मद्देनजर तैयारी के रूप में
दिल्ली,20 दिसंबर(राजदार टाइम्स): अगामी कुछ दिनों में पंजाब, गुजरात तथा तेलंगाना में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जल्द ही बड़े बदलाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। याद रहे कि अगामी वर्ष में देश के कुछ राज्यों में विधान सभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी अभी से तैयारी में जुट गई है। कहा तो यह भी जा रहा है कि पंजाब, गुजरात व तेलंगाना राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जा सकते हैं। गौर हो कि गत शनिवार को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कई नेताओं से बात की थी। इनमें से कई नेताओं ने पार्टी में अंदरूनी स्तर पर सुधार की बात कही थी। पंजाब राज्य में कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि पार्टी अपनी जगह है, लेकिन जिला कमेटियों की तैयारी चल रही है। जोकि शीघ्र ही बन जाएंगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही देश के किसानों व केंद्र सरकार के बीच नए कानूनों का मुद्दा हल हो जाएगा, जिला समिति बना ली जाएगी। याद रहे कि कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने शनिवार को कांग्रेस के नाराज नेताओं के साथ लगभग 5 घंटे तक चर्चा की। उनके साथ इस समय राहुल गांधी व प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। बैठक में राहुल गांधी ने खुलकर अपनी राय रखी और नाराज नेताओं को मनाने की पूरी कोशिश की। उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल के अनुसार उक्त बैठक में सभी ने कहा कि पार्टी को राहुल की लीडरशिप की जरूरत है। हमें उनकी परवाह नहीं करनी चाहिए जो एजेंडे से ध्यान भटकाना चाहते हैं।