कहा, किसानों के हित में है नया कृषि कानून
दिल्ली,10 दिसंबर(राजदार टाइम्स): केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले दिनों से अंदोलन कर रहे किसानों की तरफ से अभी तक को भी सुझाव नहीं आए हैं। यह बात पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि देश के किसानों की आय में बढौतरी हो और उनकी आमदनी बढ़े। तोमर ने कहा कि किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए क्योंकि नया कृषि कानून किसानों के हित में है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील की है कि ने अपना आंदोलन समाप्त करें और सरकार के साथ सहयोग करें।

Previous articleस्वास्थ्य सलाहकारियों को अपनाने में कोई ढील न इस्तेमाल की जाये : अपनीत रियात
Next articleजिलाधीश की तरफ से कोविड वैक्सीन की भविष्य में आमद संबंधी रख-रखाव, तैयारियों तथा प्रबंधों का जायजा