दिल्ली,5 दिसंबर(राजदार टाइम्स): आज दोपहर दो बजे किसानों के साथ बैठक होगी। मैं काफी आशान्वित हूं कि किसान सकारात्मक सोचेंगे और अपना आंदोलन खत्म करेंगे। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कही। गौर हो कि देश के किसान पिछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के प्रतिनिधिमंडल व केंद्र के बीच आज दोपहर दो बजे पांचवें दौर की बैठक होगी। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर इसी मुद्दे पर बातचीत के लिए अहम केंद्रीय मंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक संपन्न हो गई है। किसानों के साथ पांचवें दौर की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर तथा पीयूष गोयल पहुंचे हैं। किसान संयुक्त मोर्चा के प्रधान रामपाल सिंह ने कहा कि आज आर-पार की लड़ाई करके आएंगे, रोज-रोज बैठक नहीं होगी। आज बैठक में कोई और बात नहीं होगी, कानूनों को रद करने के लिए ही बात होगी।

Previous articleकोरोना संक्रमण बढ़ा तो प्रतीकात्मक होगा शाही स्नान कहा श्री महंत हरि गिरि ने
Next articleअंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर खन्ना ने केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू से की चर्चा