टीम का 11 अगस्त से 14 तक होशियारपुर में हो रहा है पंजाब स्तरीय ट्रेनिंग कैंप, 16 से अमृतसर में शुरु होगा टूर्नामैंट
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर वूमैन टूर्नामैंट के लिए पंजाब की जोन-बी टीम में होशियारपुर की 8 खिलाडिय़ों को स्थान मिला है। जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ.रमन घई ने बताया कि यह टीम 16 से 22 अगस्त तक अमृतसर में खेले जाने वाले लीग टूर्नामैंट में भाग लेगी। उन्होंने बताया कि चुनी हुई टीम की खिलाडियों का ट्रेनिंग कैंप पीसीए के मुख्य कोच अरुण बेदी व सहायक कोच दविंदर कौर की देखरेख 11 से 14 अगस्त तक होशियारपुर में शुरु हो गया है। डॉ.घई ने बताया कि इस टीम में होशियारपुर की प्रियंका को कप्तानी के अलावा साक्षी, भाविका, बलजीत कौर, बलजीत कौर सैनी, पूजा देवी, निकिता, सुरभि को स्थान मिला है तथा नवांशहर की धारना, मोहाली की सिमरप्रीत कौर, नवांशहर की रमनदीप कौर व विजेता, गुरदासपुर की तनुप्रिया, रोपड़ की प्रभजोत कौर व सतवीर कौर टीम की सदस्या होंगी। डॉ.घई ने बताया कि अमृतसर में होने वाले इस टूर्नामैंट की प्रफार्मेंस के आधार पर सीनियर वूमैन क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा, जोकि राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में पंजाब की तरफ से खेलेगी। उन्होंने टीम की सदस्याओं को शुभकामनाएं देते हुए उनसे अच्छे प्रदर्शन की आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छा प्रदर्शन कर शीघ्र ही पंजाब की इस जोन-बी टीम के कुछ खिलाड़ी पंजाब की टीम में स्थान बनाने में सफल होंगे।

Previous articleकैप्टन सरकार की कानून व्यवस्था पर पकड़ ढ़ीली, अपराधिक गतिविधियों में हो रहा इजाफा : अविनाश राय खन्ना
Next articleपहले कांग्रेस ने गुमराह किया, अब ‘आप’ वाले चले उसी राह : अनिल वशिष्ट