विश्व एथलेटिक्स संस्था के पूर्व प्रमुख लेमिन डियाक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पेरिस की एक अदालत में सोमवार को मुक़दमा शुरू हो गया। सेनेगल के डियाक पर आरोप है कि वह रूस के डोपिंग स्कैंडल से जुड़े हुए हैं और उन्होंने डोपिंग के मामलों को छुपाने के लिए धन लिया था। डियाक पर आरोप है कि उन्होंने डोपिंग के आरोपों से घिरे एथलीटों के मामलों को दबाने और उन्हें 2012 के लंदन ओलम्पिक सहित अन्य प्रतियोगिताओं में खेलने की अनुमति देने के लिए 39 लाख डॉलर मांगे थे।

रविवार को 87 वर्ष के हुए डियाक ने इन आरोपों का खंडन किया है जबकि उनके वकीलों ने इन आरोपों को आधारहीन बताया है। डियाक अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (अब वर्ल्ड एथलेटिक्स) के 1999-2015 तक अध्यक्ष रहे थे और उन्हें खेल के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक माना जाता था। वह पेरिस में नजरबंद थे और यदि वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल की सजा हो सकती है।

Previous articleलगता है, हालात के हिसाब से कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता हूं : अय्यर
Next articleजालंधर में कोरोना से एक और माैत, पठानकोट में एसएचओ समेत 19 मरीज आए सामने