खेल मंत्री ने की घोषणा
कहा, राज्य के इन खिलाडिय़ों पर सभी को गर्व
चण्ड़ीगढ़,(राजदार टाइम्स):
टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारतीय हॉकी टीम के 18 में से 10 पंजाब निवासी खिलाडिय़ों को पंजाब सरकार एक-एक करोड़ रूपए देगी। खेल मंत्री ने गुरुवार को खेला गया भारतीय हॉकी टीम का सेमीफाइनल मैच लाइव देखा। पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। टीम के खिलाड़ी कप्तान मनप्रीत सिंह, उप कपतान हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, रुपिंदरपाल सिंह, हार्दिक सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह और सिमरनजीत सिंह पंजाब से हैं। इनमें से मनप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, वरुण कुमार, हरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह जालंधर स्थित ओलंपियन सुरजीत सिंह हॉकी एकेडमी में ट्रेनिंग ले चुके हैं। खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा कि जैसे ही टीम ने मैच जीता तो उन्होंने इसकी खुशी मनाई और सभी खिलाडिय़ों को सोशल मीडिया पर बधाई दी। उनका कहना है कि यह दिन भारत के लिए इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण दिन है। 41 साल बाद भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।