तलवाड़ा,25 नवंबर(करण मिन्हास): यंग स्किल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन द्धारा नो ड्रग्स ओनली स्पोट्र्स मिशन के तहत गांव बैह माबा ब कोठी चक्क के युवाओं को खेल सामग्री वितरित की गई। यंग स्किल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पलाहा ने कहा कि खेलें मनोरंजन का ही साधन नहीं, अपितु शरीर को स्वस्थ रखने का भी एक सशक्त माध्यम है। युवाओं को नशों जैसी बुरी लत से खेलें ही दूर रख सकती है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के इस युग में तो स्कूलों में खेलों के विषय को अनिवार्य करना चाहिए ताकि विद्यार्थी बचपन से ही खेलों के प्रति आकर्षित हो सकें व खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर अपना तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि यंग स्किल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा युवाओं को खेलों का सामान वितरित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशों से दूर व जीवन में खेलों के महत्व के बारे में प्रेरित करना है। जिससे स्वस्थ व शक्तिशाली समाज का निर्माण हो सके। इस अवसर पर ऑर्गेनाइजेशन के सहायक संयोजक संजीव जक्मी, सरपंच बालक राम, पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह, यश पाल, तिलक राज के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।