भूपतवाला स्थित हुई बैठक में विभिन्न राज्यों से सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए महाजन बिरादरी से संबंधित प्रतिनिधियों
हरिद्वार,(राकेश राणा): अखिल भारतीय महाजन शिरोमणि सभा की कार्यकारिणी समिति की एक विशेष बैठक महाजन भवन भूपतवाला में हुई। बैठक में विभिन्न राज्यों से सैंकड़ों की संख्या में महाजन बिरादरी से संबंधित प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिती दे कर बैठक की शोभा को बढ़ाया गया। बैठक में सभा द्वारा अपने पिछले कार्यकाल का सारी लेखाजोखा महाजन बिरादरी के समक्ष रखा गया तथा विभिन्न प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए गए। जिन्हें उपस्थित सभी ने एक मत से पारित किया। बैठक में अखिल भारतीय महाजन शिरोमणि सभा के निवर्तमान अध्यक्ष तथा मुकेरियां (पंजाब) से विधायक जंगी लाल महाजन की कार्यप्रणाली से संतुष्टी प्रक्ट करते हुए उन्हें दूसरी बार फिर से अखिल भारतीय महाजन शिरोमणि सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया तथा कार्यकारणी गठित करने के अधिकार दिए गए। नवनियुक्त अध्यक्ष व विधायक जंगी लाल महाजन ने कहा कि यह उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है कि देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए प्रतिनिधियों ने एक बार फिर से उन पर विश्वास जताते हुए हुए यह सम्मान दिया है।
जिसे लिए वह हमेशा ही महाजन बिरादरी के तैहे दिल से अभारी रहेंगे तथा पहले की तरह ही नि:स्वार्थ भाव से बिरादरी की सेवा करते रहेंगे। विधायक जंगीलाल महाजन ने कहा कि उनका फ्रयास रहता है कि उन्हें जो जुम्मेवारी दी गई है उसे वह पूरी तन्देही व ईमानदारी से निभाए। इस समय पर भारी संख्या में महाजन बिरादरी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।