धर्मिन्द्र भिंदा हत्या मामले में दो मुख्य आरोपी देहरादून से किए गिरफ्तार
उत्तराखंड में ऑपरेशन दौरान एक पुलिस कर्मी भी हुआ घायल
पटियाला,(राजदार टाइम्स ब्यूरो):
पिछले दिनों पंजाबी यूनिवर्सिटी के नजदीक कबड्डी क्लब के अध्यक्ष धर्मिन्द्र सिंह भिंदा (31) हत्या मामले में पंजाब पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। पंजाब सरकार द्वारा गठित गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स ने पटियाला पुलिस के साथ एक सयुक्त आप्रेशन में मामले से जूड़े दो मुख्य आरोपियों को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ऑप्रेशन दौरान एक पुलिस कर्मचारी भी घायल हुआ है। आज यहां पुलिस लाइन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रमुख एडीजीपी प्रमोद बान ने इस संबंध में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पटियाला के गांव दौणकलां का रहने वाला 24 साल का हरवीर सिंह तथा इसी गांव का 32 साल का तेजिंदर सिंह फौजी शामिल है। एडीजीपी ने इन दोनों मुख्य आरोपियों के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने की बात कबूली। गौर हो कि इससे पहले पटियाला पुलिस ने इस हत्याकांड में किसी गैंग के शामिल होने से साफ इनकार किया था। इस मामले में अभी दो मुख्य आरोपी हरमन व बोनी दोनों निवासी गांव साहिब सिंह नगर थेड़ी फरार है। याद रहे कि इस मामले में पटियाला पुलिस पहले सात गिरफ्तारियां कर चुकी हैं। इनमें से चार हमलावर और तीन पनाह देने वाले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश करके उनका पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि उनसे पूछताछ में और खुलासे हो सकें। उन्होंने बताया कि आरोपियों से कोई बरामदगी नहीं हुई है।
हरवीर व धर्मिन्द्र थे कभी आपस में दोस्त
एडीजीपी ने बताया कि कबड्डी क्लब अध्यक्ष धर्मिन्द्र सिंह भिंदा निवासी गांव दौणकलां की मुख्य आरोपी हरवीर सिंह के साथ पहले दोस्ती थी। बाद में ग्रुपबाजी के चलते दोनों में रंजिश हो गई थी। इसके चलते ही हरवीर सिंह ने अपने साथियों तेजिंदर फौजी, हरमन और बोनी के साथ मिलकर छह अप्रैल को वारदात को अंजाम दिया।

Previous articleਮੰਤਰੀ ਹਰਜੋਤ ਸਿੰਘ ਬੈਸ ਸ਼੍ਰੀ ਖੁਰਾਲਗੜ ਸਾਹਿਬ ਚ ਹੋਏ ਨਤਮਸਤਕ
Next articleपंजाब में शनिवार को पूरा होगा भगवंत मान सरकार का एक माह