राजनैतिक, प्रशासनिक, सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र से जुड़ी जानीमानी हस्तियों ने की शिरकत
कार्यक्रम में बागपत विधायक योगेश धामा, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, बागपत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को किया गया सम्मानित
बागपत,(विवेक जैन): सकल जैन समाज बागपत की और से वार्षिक रथयात्रा के उपलक्ष्य में जैन भजन संध्या और नाटिका का आयोजन किया गया। नगर की जैन धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में राजनैतिक, प्रशासनिक, सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। दिल्ली म्यूजिकल ग्रुप ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटिका प्रस्तुत करने वाले कलाकारों का अभिनय देखते ही बनता था। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पहुॅंचे बागपत विधायक योगेश धामा, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, बागपत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, स्यादवाद कॉलिज के चेयरमैन नगेन्द्र जैन गोयल, पवन जैन मोनिका हॉल वालो को जैन समाज बागपत द्वारा तिलक लगाकर व मोतियों की माला तथा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जैन समाज के संरक्षक शिखर चंद जैन, प्रहलाद जैन, सुधीर कुमार जैन, प्रमोद कुमार जैन, जैन समाज के अध्यक्ष पंकज जैन सहित जैन समाज के समस्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। मयंक जैन को दशलक्षण पर्व की धार्मिक क्रियायें अच्छी प्रकार से सम्पन्न कराने के लिये विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित पत्रकार विपुल जैन को जैन धर्म के प्रचार-प्रसार में अहम योगदान के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजीव जैन, पीयूष जैन, लवी जैन, मानक चन्द जैन, अजय जैन जयचन्दा, बिजेन्द्र कुमार जैन वर्धमान, सचिन जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज, विकास जैन, कमल जैन, नितिन जैन, अमित जैन मिलन, अंकुर जैन मिलन, उज्जवल जैन, अमित जैन टटीरी, नितिन जैन खेकड़ा, प्रवीण मलिक स्यादवाद, राकेश जैन बड़ौत, संजय रूहेला सभासद, पूनम जैन, जिनेन्द्र जैन सैनसन, विनित जैन सैनसन, अक्षय जैन, अनमोल जैन, संतोष जैन, दीपिका जैन, राजू उर्फ राजीव जैन, अरिहंत जैन दिल्ली सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।