कहा, 3 करोड़ लोगों के टीकाकरण का खर्च उठाएगी केन्द्र सरकार
दिल्ली,(राजदार टाइम्स): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। गौर हो कि देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 16 जनवरी से हम दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर रहे हैं। हे हम सभी के लिए गौरव की बात है। जिन दो वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिली है, वो दोनों मेड इन इंडिया हैं। वैक्सीनेशन में हमारी प्रायोरिटी उन लोगों के लिए है, जोकि कोरोना से लड़ाई में जुटे हैं। इसके बाद सफाई कर्मी, सैन्य बल और पुलिस कर्मी हैं, इन सभी को पहले चरण में टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या 3 करोड़ है और इन्हें टीका लगाने में जो खर्च होगा, वह भारत सरकार उठाएगी। 50 साल से ऊपर के सभी लोगों और 50 साल से नीचे के बीमार लोगों को भी टीका लगाया जाएगा। मोदी ने कहा कि हमारी दोनों वैक्सीन दुनिया की सभी वैक्सीन के लिहाज से कॉस्ट इफेक्टिव है। अगर हमें पूरी तरह से विदेशी वैक्सीन पर निर्भर होना पड़ता तो आप सोचिए कि कितनी परेशानी होती। भारत के टीकाकरण का जो अनुभव है, जो सुदूर इलाकों तक पहुंचने की सुविधाएं हैं, वो टीकाकरण के लिए जरूरी है। कहा कि देश में अभी चार और कोरोना वैक्सीन प्रोसेस में है। वैक्सीनेशन के लिए को-विन ऐप पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है।