अमृतसर,(राजदार टाइम्स): सिक्खों की संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आज अपना 9 अरब 12 करोड़ 59 लाख 26 हजार रुपये का बजट पास किया गया है। यह बजट एसजीपीसी की अध्यक्षा बीबी जगीर कौर की अध्यक्षता में पास किया गया। गौर हो कि एसजीपीसी ने यह बजट वर्ष 2021-22 के लिए पास किया है। बताया जा रहा है कि इस बजट सत्र में एसजीपीसी ने लगभग 23 विभिन्न प्रस्ताव भी पारित किए। एसजीपीसी ने केंद्र द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों का विरोध किया गया और उनको वापस लेने की मांग की। एसजीपीसी ने बजट में श्रीगुरू तेग बहादूर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व शताबदी के संबंध में 14 करोड़ रूपए, सच्चखण्ड़ श्री हरिमन्द्र साहिब के लिए 2 अरब 40 करोड़ रूपए रखा गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षण संस्थाओं के लिए 2 अरब 30 करोड़ रूपए भी बजट में रखे गए हैं।