गढ़दीवाला,(राजदार टाइम्स): युवा पीढ़ी को सिक्ख धर्म के प्रति उत्साहित करने के लिए कराई गई आनलाइन धार्मिक प्रतियोगिता में गांव रूपोवाल की अमृतज्योत कौर पुत्री सुरिदर सिंह ने इंग्लैंड में पहला एवं विश्व में पांचवा स्थान प्राप्त किया। अमृतज्योत कौर की इस उपलब्धि से पूरे इलाके का नाम रोशन हुआ है। इंग्लैंड से लौटी इस प्रतियोगिता की विजेता अमृतज्योत कौर का तख्त श्री दमदमा साहिब में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इस उपलब्धि के लिए अमृतज्योत कौर को सिरोपा एवं यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि इस बच्ची से शिक्षा लेकर सभी सिख संगत को अपने सिख धर्म के प्रचार एवं प्रसार के लिए ऐसे आनलाइन मुकाबलों में भाग लेना चाहिए। सुरेंद्र सिंह ढट्ट एवं गुरिद्र कौर ने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा नौजवान पीढ़ी को सीखी के प्रति जोडऩे के लिए सिरजे जा रहे इन विशेष प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया। याद रहे कि यह प्रतियोगिता श्री अकाल तख्त अमृतसर के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के दिशा-निर्देशों पर पंजाब सहित देश-विदेशों में रह रही संगतों एवं युवा पीढ़ी को सिक्ख धर्म के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से आनलाइन करवाई गई थी। इस मौके हरदर्शन सिंह व परमिदर सिंह मौजूद रहे।

Previous articleकोविड-19 से बचाव में सहायक साबित हो रहे हैं दाना मंडियों में स्थापित फुट आपरेटिड हैंड वाश सिस्टम
Next articleस्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा थे तांत्या टोपे : सतपाल शास्त्री