अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाले इमरान खान के कृपापात्र : अविनाश राय खन्ना
केन्द्रीय विदेश मंत्रालय के समक्ष खन्ना ने उठाया मामला
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने पाकिस्तान में एक अन्य हिंदु लडक़ी के अपहरण के मामले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों में पाक सरकार का पूरा हाथ है। खन्ना ने पाक के सिंध प्रांत जोकि अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों का गढ़ माना जाता है, के शहर हैदराबाद में पूजा नामक एक अन्य हिंदु लडक़ी का अपहण हुआ है। जिसके परिजनों ने वहां की पुलिस के पास लडक़ी को तलाशकर उन्हें सौंपने की गुहार लगाई है। खन्ना ने इस मामले पर चिंता जताते हुए इस संबंधी केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ.सुभ्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिखकर बताया है कि गत समय में पाकिस्तान के सिंध राज्य में कविता नामक लडक़ी का अपहरणक, जबरन धर्म परिवर्तन व निकाह हुआ था। इस मामले के बाद अब सिंध राज्य में ही अन्य हिंदू लडकी पूजा का अपहरण हुआ है। लडक़ी के परिजनों ने शंका जाहिर की है कि पूजा का भी जबरन धर्म परिवर्तन कर उनका निकाह अपहरणकर्ता के साथ करवा दिया जाएगा। खन्ना ने विदेश मंत्री को यह भी बताया कि समाचार पत्रोंं के अनुसार लडकी के परिजनों ने अपहरण का आरोप एक मौलवी पर लगाया है जोकि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान व उच्च पुलिस अधिकारीयों का कृपापात्र है। खन्ना ने विदेश मंत्री को बताया कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के मामले में पाक सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। ऐसे में अल्पसंख्यकों को भारत सरकार के बहुत उम्मीदें हैं। खन्ना ने विदेश मंत्रालय से मांग की कि पाक सरकार पर उचित दबाव बनाकर अल्पसंख्यकों के जीवन, सम्पत्ति व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए।