केन्द्र सरकार से गुरूद्वारे के उचित रखरखाव की उठाई मांग
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने पाकिस्तान स्थित महत्तवपूर्ण ऐतिहासिक गुरद्वारे जोकि श्री हरिमंदिर साहिब के डिजाईन में बना हुआ है, की जीर्णशीर्ण हालत पर रोष प्रकट करते हुए इस पुरातन ऐतिहासिक गुरूद्वारे के पाक में उचित रख रखाव संबंधी केन्द्र सरकार के समक्ष मांग उठाई है। खन्ना ने बताया कि समाचार पत्रों में इस संबंधी छपे समाचार के अनुसार पंजाब पाकिस्तान के गांव मंगत में बने इस ऐतिहासिक गुरूद्वारे की हालत खस्ता हो चुकी है, जिसकी देखरेख नहीं हो रही है। खन्ना ने इस समाचार पर रोष व्यक्त करते हुए केन्द्रीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर बताया कि विभाजन के बाद कई धार्मिक तथा ऐतिहासिक स्थल जोकि पाकिस्तान में चले गए हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में कट्टड़वाद के चलते अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की देखरेख तो दूर की बात है बल्कि उनकी बेअदबी तथा तोड फोड़ हो रही है। श्री हरिमंदिर साहिब के डिजाईन में बना यह गुरूद्वारा हमारे गुरूओं की धरोहर है। जिसकी उचित देखभाल होना अति आवश्यक है। खन्ना ने अपने पत्र में विदेश मंत्रालय से मांग की कि इस पुरातन ऐतिहासिक गुरद्वारे की उचित देखभाल के लिए पाकिस्तान सरकार से बात की जाए तथा पाक में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए।
Home अंतर्राष्ट्रीय पाकिस्तान स्थित महत्तवपूर्ण ऐतिहासिक गुरूद्वारे की हो सहीे देखभाल : अविनाश राय...