पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान सरकार की सहयोगी पार्टी पीएमएल-क्यू ने इस्लामाबाद में एक हिंदू मंदिर के निर्माण का विरोध किया है और अपने गठबंधन सहयोगी दल से इस प्रोजेक्ट को रद्द करने को कहा है क्योंकि यह ‘इस्लाम की भावना के खिलाफ है.’

बीते सप्ताह इस्लामाबाद में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण की नींव रखी गई थी. प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने मंदिर के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का अनुदान मंजूर किया है.

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही ने कहा, ‘पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था. उसकी राजधानी में एक नये हिंदू मंदिर का निर्माण न केवल इस्लाम की भावना के खिलाफ है बल्कि यह रियासत-ए- मदीना का भी एक अपमान है.’

उन्होंने कहा, ‘मेरी पार्टी हालांकि अल्पसंख्यकों के अधिकारों का समर्थन करती है. जब मैं पंजाब का मुख्यमंत्री था तब वर्तमान मंदिरों की मरम्मत की गई. मैंने कटास राज मंदिर की भी मरम्मत करायी.’ अपनी सहयोगी की आपत्ति पर प्रतिक्रिया जताते हुए पंजाब के सूचना मंत्री एवं पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के फयाज्जुल हासन चौहान ने कहा कि कुछ पार्टियों के विरोध के बावजूद मंदिर परियोजना आगे बढ़ेगी.

उन्होंने कहा, ‘हिंदू मंदिर के लिए जमीन का आवंटन 2016 में पीएमएल (एन) सरकार द्वारा किया गया था. मूलरूप से यह पीएमएल-एन सरकार की परियोजना थी.’ पीएमएल-क्यू के एम. इलाही ने कहा कि परवेज इलाही के कहने का तात्पर्य यह है कि मंदिर का निर्माण सिंध प्रांत में होना चाहिए जहां हिंदुओं की अधिक आबादी है.

Previous articleअपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, कर रहा युद्धाभ्यास; अमेरिका ने दी चेतावनी
Next articleचीन का डबल गेम प्‍लान, LAC पर तैनात की मिसाइलें, 6 गुना ज्यादा सेना की तैनाती