कहा, सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होकर अल्पसंख्यकों के साथ खड़ा होने की आवश्यक्ता
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। अल्पसंख्यकों का जीवन, संम्पत्ति व धर्मस्थल खतरे में हैं। उपरोक्त विचार खन्ना ने प्रैस के नाम जारी वक्तव्य में व्यक्त किए। खन्ना ने कहा कि पाकिस्तान में कट्टड़पंथियों का साम्राज्य है तथा वहां की सरकार भी अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के मामले पर चुप्पी साथे रहती है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कट्टड़पंथियों व सरकार की मिलीभगत का ही परिणाम है। पाक में अल्पसंख्यकों का जीवन सुरक्षित नहीं है, अल्पसंख्यकों की बहु बेटियों की इज्जत खतरे में है। जिनका कट्टड़पंथियों द्वारा जबरन अपहरण व धर्मपरिवर्तन कर उनके साथ निकाह कर लिया जाता है। अल्पसंख्यकों की सम्पत्तियां सुरक्षित नहीं है तथा अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की बेअदबी हो रही है जो कि अक्सर सोशल मीडिया अथवा समाचारों में प्रकाशित होता रहता है। कोई भी देश, समुदाय या राजनीतिक पार्टी अल्पसंख्यकों की आवाज नहीं सुन रही है। खन्ना ने कहा कि पाक में रह रहे हिंदु, सिक्ख व अन्य अल्पसंख्यक समुदाय वहां दहशत के साये के तले जीवन बसर कर रहे हैं। जिनकी व्यथा सुनने वाला कोई नहीं है। ऐसे में पाक में रह रहे अल्पसंख्यक समुदायों को भारत से मदद की उम्मीद है। खन्ना ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को चाहिए कि एकजुट होकर पाक में रह रहे अल्पसंख्यकों के हकों को सुरक्षित करने के लिए आवाज उठाएं ताकि पाक में रहने वाले अल्पसंख्यकों का जीवन, सम्पत्तियां व धार्मिक स्थल सुरक्षित हो सकें।

Ativador Windows 7

Previous articleदिल्ली में नवजोत सिद्धू् बैठक से बाहर आकर बोले जित्तेगा पंजाब, जित्तेगी पंजाबियत, जित्तेगा हर पंजाबी
Next articleयुवाओं को खेलो के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए गावों में युवाओं को किया जाएगा प्रेरित : संजीव मिन्हास