पठानकोट,(राजदार टाइम्स): क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के नजदीक ड्रोन देखे जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार डिंडा पोस्ट पर पाकिस्तान की तरफ से यह ड्रोन गतिविधि की गई है। सीमा पर मुस्तैद जवानों ने जैसे ही पाकिस्तानी ड्रोन को देखा तो तुरंत ही उस पर फायरिंग की। हालांकि फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया। बीएसएफ द्वारा सारे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन बामियाल सेक्टर की डिंडा पोस्ट पर आज सुबह देखा गया। बीएसएफ की फायरिंग के बाद संदिग्ध ड्रोन वापस लौट गया। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चल रहा है कि क्या कोई हथियार या दूसरा सामान गिराने के लिए ड्रोन इस तरफ भेजा गया था या फिर इसका मकसद सिर्फ ये चैक करना था कि बीएसएफ अलर्ट पर है या नहीं। गौर हो कि बॉर्डर पर यह ऐसी कोई पहली घटना नहीं है। इस तरह की घटनाएं पंजाब में बॉर्डर पर लगातार हो रही हैं।

Previous articleविधान सभा चुनावों उपरांत कांग्रेस का जाना तैय : रंजन
Next articleकैप्टन अमरिंदर पंजाब के पहले मुख्यमंत्री हैं जोकि कभी घर से बाहर ही नहीं निकले : सुखबीर बादल