मुठभेड़ स्थल पर एक एक्स-95 राइफल, एक एसएलआर राइफल और देसी हथियार भी बरामद
रायपुर,23 नवंबर(राजदार टाइम्स): छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगभग 150 किलोमीटर दूर स्थितकांकेर जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला सहित तीन नक्सली मारे जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ स्थल पर एक एक्स-95 राइफल एक एसएलआर राइफल और देसी हथियार भी पाए गए। बताया गया कि कांकेर जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला सहित तीन नक्सली मारे गए। पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ के दौरान एक सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का जवान भी गोली लगने से घायल हो गया है। महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि झड़प उस समय हुई जब एसएसबी की 33 वीं बटालियन की एक टीम अपने कोसरंडा कैंप से ड्यूटी पर गश्त पर निकली थी। सुबह 8 बजे के आसपास जंगल में हुई। मुठभेड़ जब थमी तो इसमें एक महिला सहित तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए। मुठभेड़ स्थल पर एक एक्स-95 राइफल, एक एसएलआर राइफल और देसी हथियार भी पाए गए। बताया गया कि एसएसबी के एक हेड कांस्टेबल को कार्रवाई के दौरान मामूली चोटें आईं

Previous articleऑक्सफोर्ड ने किया दावा, 90 प्रतिशद सक्षम है वैक्सीन, कोरोना संक्रमण से बचाव में
Next articleਯਾਦ